
नानकमत्ता दिनांक 12/09/2025 तथा 13/09/2025 दिवस शुक्रवार शनिवार को महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता (उधम सिंह नगर) में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय हिंदी पखवाड़ा के रूप में मनाया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता भाषण, कविता ,कुमाऊनी लोक नृत्य दोहे आदि रहे। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ ममता सुयाल,डॉ मिनाक्षी, डा आशा गाढिया रहे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमकुम द्वितीय स्थान सरस्वती तृतीय स्थान रीशु ने प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ उमेश चंद्र जोशी डॉ रवि जोशी डॉ दर्शन मेहता डॉ निशा परवीन रहे इसमे प्रथम स्थान प्रियांशी द्वितीय स्थान नेहा अटवाल तृतीय स्थान अतुल राणा तथा सांत्वना पुरास्कर के रूप में बेबी कौर ने स्थान प्राप्त किया। वही कविता प्रतियोगिता में निर्णायक रही डॉ निवेदिता, डॉ मृत्युंजय शर्मा, डॉ ललित बिष्ट, डॉ स्वाति,डॉ मंजू लता रहे, जिसमें प्रथम स्थान पूजा जोशी द्वितीय पूजा जोशी तथा तृतीय स्थान कुमकुम राणा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्जलित करके किया गया इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अपनी राज भाषा हिंदी का सम्मान करने और उस अपनाने और प्रचार प्रसार करने का संदेश और हिंदी दिवस के महत्व, भारतीय संस्कृति से इसका जुड़ाव एवं राष्ट्रीय एकता में इसके योगदान पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को हिंदी में बोलने, लिखने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे प्रोफेसर विद्या शंकर शर्मा ने छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेरित करते हुऎ हिंदी की उपयोगिता एवं सम्मान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हिंदी विभाग की विभागध्यक्ष डा निशा ने हिंदी भाषा के इतिहास पर प्रकाश डलते हुऎ अधिक से अधिक इसका प्रयोग करने और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी महत्वता को पहुंचाने की बात सभी विद्यार्थीयों के सम्मुख रखी। कार्यक्रम के सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक शिक्षणोत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे