
नैनीताल उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर आज प्रगतिशील अधिवक्ता संघ उत्तराखंड ने अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल उत्तराखंड को दिया ज्ञापन। जिसमें कहां गया है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण को तथा उच्च न्यायालय को स्थापित हुए 25 वर्ष हो चुके हैं किंतु उच्च न्यायालय परिसर में आज तक भारतीय संविधान के जनक और आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना नहीं हुई। आगामी 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय परिसर में भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की जाए। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार संस्थापक/ संयोजक प्रगतिशील अधिवक्ता संघ उत्तराखंड, एडवोकेट राजेंद्र सिंह कुटियाल अध्यक्ष प्रगतिशील अधिवक्ता संघ उत्तराखंड, एडवोकेट गंगा प्रसाद महासचिव प्रगतिशील अधिवक्ता संघ उत्तराखंड आदि लोग मौजूद रहे।