
रुद्रपुर दिनांक 17 सितंबर 2025 को प्रेरणा के स्रोत महान समाज सुधारक पेरियार ई.वी.रामस्वामी के जयंती के उपलक्ष में जिला उधम सिंह नगर,रुद्रपुर में पीपीई (डी) कार्यकर्ताओं द्वारा एक विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में दर्जनों लोगो ने भाग लिया। संगोष्ठी का संचालन मू० सुधीर कुमार एवं सभा का समापन मू० सूर्यकांत ने किया। सभा में उपस्थित रहे मू० धर्मेंद्र कुमार, मू० भूपेंद्र सिंह, मू० आर बी राम, मू० राजन, मू० कांता प्रसाद, मू० हरीश मौर्या मू० रंजना भारती, मू० सुमन, मू० नीलिमा आदि लोगों ने पेरियार के विचारों, संघर्षों एवं जातिवादी, अंधविश्वास, पाखंडवाद आदि रूढ़िवादी के खिलाफ किए गए कार्यों को बताया। सभा के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया और जिला अध्यक्ष मू० सूर्यकांत ने सबका धन्यवाद किया एवं लोगो से वादा किया कि अब हर वर्ष अपने सभी महापुरुषों की जयंती पीपीई (डी) इससे बड़े स्तर पर आयोजित करेगी।