
मासी (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय मासी में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ० पुरन राम ने एन० एस० एस० के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा व्यावहारिक जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता बतायी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अखिलेश कुमार शुक्ला द्वारा भी सभी स्वयंसेवियों को संबोधित किया गया। शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी प्राध्यापकों तथा अन्य स्टाफ द्वारा भी परिसर की साफ-सफाई में सहयोग किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय में विभिन्न पौधों का रोपण किया गया जिसमें रात की रानी, अमरूद, आंवला आदि सम्मिलित हैं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० अखिलेश कुमार शुक्ला, डॉ० अनुराधा, डॉ० राकेश कुमार डॉ० पूरन राम्, डॉ० गौरव कुमार डॉ० निशा, डॉ० पुष्कर काडपाल, देवेन्द्र रजवार और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।