
रुद्रप्रयाग पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 28 सितम्बर 2025 को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग जिला कार्यकारिणी की अति आवश्यक बैठक शिक्षक भवन भटवाड़ी सैंण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष शिवसिंह पंवार तथा संचालन जिला महामंत्री लखपत सिंह लिंगवाल ने किया। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें से प्रमुख इस प्रकार से हैं।
1- सर्वप्रथम प्रस्ताव पारित किया गया कि अगस्त्यमुनि, उखीमठ तथा जखोली ब्लॉक शाखाओं के चुनाव 15, 16,17 अक्टूबर 2025 को करने पर आम समिति बनी है।
2- जिला कार्यकारिणी का समय 10 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है इसलिए प्रदेश से समय विस्तार के लिए मांग की गई।
3- अति शीघ्र जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की जाए इसके लिए शिष्ट मंडल जल्दी ही जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) रुद्रप्रयाग से भेंट करेगा।
4-अगला प्रस्ताव- सर्व समिति से पारित किया गया कि टेट (TET)की अनिवार्यता को खत्म किया जाए! और यदि यह जरूरी है तो 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट (TET) से मुक्त रखा जाय।
5-स्थाईकरण तथा वरिष्ठता पत्रावलियों का निस्तारण शीघ्र करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) रुद्रप्रयाग से भेंट की जाएगी।
6-संघ संविधान के अनुसार एक ब्लॉक में एक शाखा होगी। प्रत्येक शाखा को बैंक में अपना खाता खुलाना अनिवार्य होगा।
7- 17140 प्रभावित शिक्षकों का मुद्दा जल्द हल करने के लिए प्रान्तीय पदाधिकारियों को जल्द से जल्द संज्ञान लेने को कहा गया। 8- शासन से मांग की गयी कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आहरण-वितरण अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी को बनाया जाय। बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष शिवसिंह पंवार, जिला महामंत्री लखपतसिंह लिंगवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुन्दर लाल आर्य, संयुक्त मंत्री राकेश असवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के. एन. वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष शक्ति सुधीर नेगी व योगेन्द्र नेगी, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. आर. एल. उत्तरांचली, महेश बमोला, हेमन्त भट्ट, गोपाल नेगी, द्वारिका चमोला, रामसिंह रावत तथा आनन्द प्रकाश मखन्वान उपस्थित थे।