
हल्द्वानी (नैनीताल) आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को वाल्मीकि पार्क तिकोनिया में मूल निवासी संघ नैनीताल उत्तराखंड के द्वारा भीम पावर सामाजिक संगठन के अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन करते हुए साथ ही भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में अभद्र व अशोभनीय बातें टिप्पणी करने वाले रामभद्राचार्य के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग तथा राष्ट्रपति व भारत सरकार प्रधान अध्यक्ष अनुसूचित जाति भारत सरकार व प्रधानमंत्री इत्यादि को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा साथ ही भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के ऊपर अनिरुद्धाचार्य द्वारा अभद्र टिप्पणी व संवैधानिक बातें करने पर कठोर कार्रवाई की मांग की। संगठन अपने ज्ञापन दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को उप जिलाधिकारी के माध्यम से देंगे साथ ही उत्तरकाशी के अनुसूचित जाति के पत्रकार राजीव प्रताप की संदीप मौत की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग संगठन करता है। कार्यक्रम में आर पी गंगोला जिला प्रभारी मूलनिवासी संघ नैनीताल, दीपक चनियाल प्रदेश अध्यक्ष मूलनिवासी संघ उत्तराखंड, एडवोकेट गंगा प्रसाद जिला महासचिव मूलनिवासी संघ नैनीताल, सुंदरलाल बौद्ध प्रदेश महासचिव मूलनिवासी संघ उत्तराखंड, आर आर लोहिया सचिव मूलनिवासी संघ नैनीताल, एडवोकेट नवल किशोर, भारत बौद्ध डॉक्टर बी आर अंबेडकर एकता फाऊंडेशन कालाढूंगी तथा धरने पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।