
हरिद्वार आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) जिला इकाई हरिद्वार के जिलाध्यक्ष मूलनिवासी कृष्णपाल की अगुआई में राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। जिसका विषय वकील द्वारा फैंका जूता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर नहीं बल्कि केंद्र सरकार के मुंह पर है। जिसने केंद्र सरकार की खोखली सुरक्षा की पोल खोल दी। जब मुख्य न्यायधीश ही सुरक्षित नहीं है तो ये सरकार आम जन की क्या खाक सुरक्षा करेगी। ज्ञापन देने वालों में मू० के पी सिंह, मू० महावीर सिंह, मू० भगीरथ सिंह व आदि लोग मौजूद थे।