अल्मोड़ा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को एस एस जे परिसर अल्मोड़ा के रसायन विज्ञान विभाग में उत्तराखंड राज्य के 25 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अंतरमहाविद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबंध 6 महाविद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एल एस एम परिसर पिथौरागढ़ से जीवन सिंह द्वितीय स्थान पर राज स्ना महाविद्यालय सोमेश्वर से नितिन पांडे तथा तृतीय स्थान पर एस एस जे परिसर अल्मोड़ा से भावना जोशी रही। इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष एस एस जे परिसर अल्मोड़ा प्रो एस के जोशी, प्रो जी सी शाह, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं क्विज प्रतियोगिता की संयोजिका प्रो रोबिना अमान, सह संयोजक डॉ डी एस धामी,डॉ भुवन चंद्रा,डॉ के के मिश्रा, डॉ डी वी सिंह, डॉ राजेंद्र जोशी, डॉ राजेश राठौर, रवीन्द्र कनवाल, सुरजीत जिमीवाल, चंदन कनवाल उपस्थित रहे।

