 
                अल्मोड़ा आज दिनांक 31 अक्तूबर 2025 को राष्ट्र के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिले में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा समेत अन्य द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पुलिस बल, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन तथा आम नागरिक शामिल हुए। रन फॉर यूनिटी की शुरुआत हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम से हुई, जो नवीन पार्किंग स्थल टेस्ट स्टैंड तिराहा पर संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने हाथों में एकता के संदेश वाले बैनर और तख्तियां लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त आधार प्रदान किया, हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने सरदार पटेल के समर्पण और देश की एकता में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने सभी से देश की एकता में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करने का आव्हान किया। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील भी की, कि सभी स्वच्छता को प्राथमिकता दें और इस कार्य में अपना अपना योगदान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता तथा स्वच्छत की शपथ दिलाई गई और सभी से आव्हान किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे तथा अपने आस पास के व्यक्तियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

 
                         
  
  
  
  
  
  
                                    