 
                टिहरी गढ़वाल राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता (आयु वर्ग 14-17-19 बालिका) 2025-26 का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मुनिकी रेती, नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल) में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पौड़ी जिले की अंडर-14 बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता (रनर-अप) स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रथम स्थान उधम सिंह नगर ने हासिल किया। पौड़ी टीम में नैनीडांडा, एकेश्वर, रिखणीखाल और यमकेश्वर ब्लॉकों की बालिकाओं ने दमदार खेल दिखाया। पौड़ी की तीन बालिकाओं—कुमारी दीपाली, कुमारी कोमल (रा.इ.का. मासो एकेश्वर) और कुमारी श्रेया (रा.इ.का. पटोटिया नैनीडांडा)—का चयन नेशनल ट्रायल हेतु हुआ, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। शारीरिक शिक्षक संजीव मोहन ने बताया कि बालिकाओं ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और टीम भावना के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय परिवार ने शिक्षक संजीव मोहन और सभी छात्राओं को इस गौरवशाली सफलता पर हार्दिक बधाई दी।
यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। इन बालिकाओं ने यह संदेश दिया है कि अगर अवसर और प्रोत्साहन मिले तो बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहतीं। बालिकाएं पढ़ें, बढ़ें और खेल के माध्यम से अपने सपनों को साकार करें — यही सच्ची नारी शक्ति है।

 
                         
  
  
  
  
  
  
                                    