अल्मोड़ा आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्थापना दिवस को एक उत्सव के रूप में 7 दिवस की अवधि तक राज्य स्थापना रजत जयंन्ती सप्ताह के रूप में मनाये जाने हेतु दिनांक 03 नवम्बर, 2025 से 09 नवम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा दिये गये निर्देशोें के परिपालन में 08 नवम्बर, 2025 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में भारत सरकार की कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा के द्वारा दिनांक 08 नवम्बर, 2025 को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रोजगार हेतु इच्छुक आवेदकों को कि इस रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनियों/नियोजकों द्वारा सीधे रोजगार एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराया जाना है। जनपद में पहली बार सिडकुल, हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के लगभग 40 से भी अधिक औद्योगिक संस्थानों, स्थानीय नियोजकों के आने की सम्भावना है। जिनमें एच॰डी॰एफ॰सी॰ फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, यशस्वी फ्लीक्स हॉस्पीटल, पुखराज हैल्थ केयर, लावा, मीराकी वैंचर्स, जीनियस ग्रुप, कैम्प 108 इमरजैन्सी, जी॰4एस॰ सिक्योरिटी, युवा शक्ति फाउण्डेशन, एम॰आर॰एफ॰ गुजरात आदि नियोजक रोजगार मेले में आमंत्रित हैं। जिनमें हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टर, बी0एस0सी0 नर्सिंग, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, जी0एन0एम0, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, डिप्लोमा, चालक, सुरक्षा गार्ड/सुपरवाईजर आदि शैक्षिक एवं व्यावसायिक योग्यताधारियों को संवैतनिक रोजगार/ट्रेनिंग के साथ रोजगार के सैकड़ों अवसर उपलब्ध हैं। प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष (विभिन्न कंपनियों की आवश्यकतानुसार आयु सीमा में परिवर्तन संभव) होनी चाहिए। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सीधे अपना ऑनलाइन पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा मूल एवं फोटो प्रतियों के साथ उपर्युक्त मेले में उपस्थित हो सकते है। इस सम्बन्ध में कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए नम्बर 05962298040, 9720196087, 7505524768, 9458606680.पर संपर्क कर सकते है।

