अल्मोड़ा आज दिनांक 05 नवम्बर 2025 को उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में पर्यटन विभाग, अल्मोड़ा द्वारा आज एक विशेष “ट्रेक एवं स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ युवाओं को खेल और साहसिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। ट्रेक की शुरुआत पर्यटन कार्यालय से हुई, जो कैंट क्षेत्र से होकर डोलीडाना पहाड़ी की परिक्रमा करते हुए वापस कर्बला में संपन्न हुआ। ट्रेक के दौरान डोलीडाना खेल मैदान में प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी ने मैदान व आसपास के क्षेत्र में फैले कचरे को एकत्र कर नगर निगम के निर्धारित कूड़ेदानों में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। अप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत आज ट्रेक और स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इसी क्रम में दिनांक 08 नवंबर को जागेश्वर मंदिर से वृद्ध जागेश्वर तक एक और ट्रेक आयोजित किया जाएगा ताकि युवाओं में साहसिक पर्यटन के प्रति और जागरूकता लाई जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री और तहसीलदार ज्योति धपवाल सहित होटल मैनेजमेंट संस्थान के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

