अल्मोड़ा आज दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में जनपदवार समस्त राशन कार्ड/यूनिटों की ई0-के0वाई0सी0 दिनॉंक 30 नवम्बर, 2025 तक अनिवार्य रूप से किये जाने है। उन्होंने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों को अवगत कराया है कि सभी अपने-अपने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई0के0वाई0सी0 30 नवम्बर, 2025 तक अनिवार्य रूप से करवा लें। ई0के0वाई0सी0 नहीं करवाये जाने की दशा में भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आपके राशन कार्ड को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ई0के0वाई0सी0 करवाये जाने के लिए अपना आधार कार्ड दिखाकर किसी भी राशन की दुकान से ई0के0वाई0सी0 करा सकते है। ई0के0वाई0सी0 की प्रक्रिया राशन कार्ड न0 ओर आधार न0 से उत्तराखण्ड में किसी भी राशन दुकान से पूरी की जा सकती है।

