गोपेश्वर चमोली भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड का एकदिवसीय सम्मेलन संगोष्ठी अम्बेडकर भवन गोपेश्वर में 16 नवंबर को सम्पन हुआ। सम्मेलन कि अध्यक्षता प्रोफेसर जयपाल सिंह भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड ने कि मुख्य अतिथि मुकेश कुमार अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड अति विजिट अतिथि बलवीर घुनियाल उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जड़ी बूटी समिति उत्तराखंड सरकार अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि सूर्याप्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि दिलीप चंद, डॉ पम्मी नवल, भागीरथी कुंजूवाल, अंजू अग्निहोत्री, डी हिंडवाल, धीरेन्द्र गरोड़िया, मुख्य संयोजक डॉ पुष्कर बैछवाल, गिरीश आर्य डॉ राकेश टम्टा आदि सम्मेलन में 13 लोगो को डॉ अम्बेडकर उत्तराखंड रत्न सम्मान, 60 प्रतिभावान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अम्बेडकर सम्मान, से सम्मानित किया गया उत्तराखंड में अनुसूचित जाति के उत्पीड़न के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया।

