अल्मोड़ा आज दिनांक 22 नवम्बर, 2025 को प्रभारी निदेशक संग्रहालय चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ के अन्तर्गत दिनॉंक 24 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से मल्ला महल में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन गुरू तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस पर ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ के निहित है। उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस तिथि को प्रातः 09ः30 बजे से प्रतिभाग कर सकते है।

