गैरसैंण अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक एसोसिएशन शाखा गैरसैंण की एक अति आवश्यक आभार बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत माह 15 एवं 16 दिसंबर 2025 को आयोजित अनुसूचित जाति/जनजाति राज्य स्तरीय अधिवेशन में महामंत्री पद पर विजय प्राप्त करने पर राज्य शिक्षक एसोसिएशन के महामंत्री सुरेश चन्द्र का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही, कार्यकारिणी के संरक्षक जगदीश राज को जनपद स्तरीय उत्कृष्ट शैक्षिक सम्मान प्राप्त होने पर कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में शिक्षकों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गईं—
बैठक के प्रमुख बिंदु :
पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली।
1_पुरानी पेंशन की मांग|
2-वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET से पूर्णतः मुक्त किया जाए।
3-वर्ष 2022 के बाद नियुक्त ऐसे शिक्षक जिन्होंने पूर्व में ब्रिज कोर्स किया है, उन्हें पुनः ब्रिज कोर्स से मुक्त रखा जाए।
4-पारस्परिक जनपद एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण वर्ष भर किए जाएं।
5-अंतर्जनपदीय एवं अंतर्मंडलीय स्थानांतरण प्रतिवर्ष सुनिश्चित किए जाएं।
6-कतिपय विद्यालयों के त्रुटिपूर्ण कोटिकरण को शीघ्र सुधार किया जाए।
7-अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र – छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति ( कक्षा 1 से 8 तक) की औपचारिकताओं में संशोधन किया जाय ताकि सभी छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।
8-शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए।
9_पदोन्नति में आरक्षण के लिए गठित जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए ताकि पदोन्नति में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो सके।
बैठक में प्रदेश महामंत्री सुरेश चन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त शाखा गैरसैंण के संरक्षक जगदीश राज, अध्यक्ष कुंदन नौनियाल, मंत्री रमेश चन्द्र निराला, कोषाध्यक्ष मनोज राज सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा शिक्षक हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।
— जारीकर्ता
अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक एसोसिएशन
शाखा गैरसैंण।

