एकेश्वर न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ न्याय पंचायत कोटा 2025 रा० ई० का० मासो एकेश्वर दिनांक 30 व 31 दिसंबर 2025 को आयोजित हुआ खेल महाकुंभ का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र नेगी व भास्कर सिंह पटवाल व जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया पंचायत समन्वयक संजीव मोहन ने बताया कि आर यू वर्क 14 बालक वर्क कबड्डी में विजेता रही बालिका वर्ग में भी मासूम टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया आयु वर्ग 19 बालक कबड्डी टीम में पाँग की टीम प्रथम स्थान बालिका में भी पान की टीम प्रथम स्थान पर रही अंडर-19 खो खो में थपली की टीम प्रथम स्थान पर रही बालिका वर्ग में किम खोली द्वितीय दिवस का परिणाम एथलेटिक्स में 800 मीटर में क्रिस बालिका में कुमारी मनीषा प्रथम स्थान 1500 मीटर दौड़ में कुमारी साधना वी प्रियांशु प्रथम स्थान ऊंची कूद में मनीषा वह कृष्ण की ने प्रथम स्थान हासिल आयु वर्ग 14 में 60 मीटर दौड़ में कुमारी सृष्टि v600 मीटर रेस में कुमारी दीपाली ने प्रथम स्थान हासिल किया एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल सर्टिफिकेट वाक्यांश प्राइस देकर सम्मानित किया और उनको संसद स्तर पर प्रतिभा करने के लिए बधाई दी।

