शहडोल आज दिनांक 3 जनवरी 2026 को राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले सामाजिक क्रांति संस्थान शहडोल में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले जयंती मनाई गई। माता सावित्री फूले जयंती कार्यक्रम में मूलनिवासी समाज के वीरांगनाओं पर अलग-अलग वक्ताओं ने अपना अपना प्रबोधन रखा उक्त कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था। पहले सत्र का संचालन एडवोकेट चित्रांता साहू तथा प्रस्तावना मूलनिवासी डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलनिवासी हीरालाल बुनकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रबोधन गुलाब प्रजापति, कौशल्या सिंह, नीलम सिंह आदि वक्ताओं ने अपना वक्तव्य दिया तथा कार्यक्रम के मध्य में भोजन अवकाश के उपरांत दूसरा सत्र चला जिसका संचालन मूलनिवासी जानकी सिंह, यशोदा सिंह, मूलनिवासी देववती सिंह, मूलनिवासी उषा नीलम इत्यादि प्रबोधकों ने अपना अपना विचार रखा कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलनिवासी समय लाल प्रजापति उर्फ बाबा डा आयशा, निशा और डा राम पनिका, शिक्षक डी पी कुशवाहा आदि ने अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में दर्जनों लोग मौजूद रहे।


