
मुनस्यारी (पिथौरागढ़) भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से भू कटाव बंगापानी के पदम सिंह परिहार ने बताया कि तीन दिन से भारी बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है जिससे उनके एवं ग्रामीण वासियों के भूमी का कटाव हो रहा है साशन प्रशासन से 2013 से मांग कर रहे हैं नदी के किनारे सुरक्षा दिवार लगाने की जो अभी तक सुरक्षा दिवार नहीं लगाईं गई है पदम सिंह परिहार ने उत्तराखंड राज्य सरकार से मांग कि है शीघ्र से शीघ्र नदी के किनारे सुरक्षा दिवार लगाने कि मांग की ताकि भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी न हो एवं ग्रामीण वासी सुरक्षित रहे श्री प्रदीप फर्सवाण ने भी उत्तराखंड राज्य सरकार से शीघ्र से शीघ्र उचित क़दम उठाने की मांग है।
संवाददाता- जितेन्द्र बौद्ध