काशीपुर। पुलिस ने कुंडेश्वरी क्षेत्र के जुड़का निवासी खनन कारोबारी महल सिंह हत्याकांड में आरोपियों को पनाह देने के आरोपी प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू समेत एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद भरणे ने अपनी तरफ से ₹50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. पूरे मामले में वारदात (murder case Kashipur) को अंजाम देने वाले दो शूटर- हरजीत सिंह उर्फ काले और तनवीर सिंह अभी फरार हैं। बीती 13 अक्टूबर को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर एक निवासी 65 वर्षीय महल सिंह (पुत्र सिघारा सिंह) सुबह अपने घर के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे. इस दौरान दो बाइक सवार उनके घर के बाहर रुके. कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद उन्होंने महल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर आए और महल सिंह को घायल अवस्था में काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या का कारण एक क्रेशर से संबंधित संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह (पुत्र हरदेव सिंह) ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कनाडा निवासी हरजीत सिंह उर्फ काला पर रंगदारी न देने पर शूटर भेजकर हत्या कराने का आरोप लगाया था. तहरीर में कहा गया था कि कुछ दिन पहले ही हरजीत सिंह ने फोन कर उसके ताऊ से रंगदारी के पैसे मांगे थे और पैसे नहीं देने पर महल सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।