बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं से पूर्व छात्रों के लिए परीक्षा एक उत्साह के अंतर्गत आज दिनांक18 अक्टूबर2022 को विद्यालय में मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी संजय कुमार टम्टा द्वारा छात्रों से आगामी परीक्षाओं को एक उत्साह के रूप में लेने के लिए के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया गया. इसके अंतर्गत छात्रों को घर से ही परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने, परीक्षा से पूर्व भरपूर नींद लेने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा गया. परीक्षा कक्ष में समय से पूर्व पहुंचने के बाद, उत्तर पुस्तिकाओं में सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपने नाम कक्षा क्रमांक आदि शुद्ध रूप में लिखने को कहा गया. इसके पश्चात प्रश्न पत्र मिलने पर प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ने और प्रश्नों को समझने के बाद जो प्रश्न आते हैं उनके उत्तर लिखना प्रारंभ करना चाहिए. प्रश्न पत्र में इस समय प्रबंधन का ध्यान रखें. जिस प्रश्न का उत्तर जितने शब्दों में मांगा गया है लगभग उतने ही शब्दों में लिखने का प्रयास करें.
परीक्षा के दौरान तनाव होने पर तनाव प्रबंधन के तरीके बताते हुए कहा गया कि परीक्षा कक्ष में दो-तीन बार लंबी सांस लें ध्यान को केंद्रित करने का प्रयास करें. इससे परीक्षा कक्ष में तनाव दूर करने में सहायता मिलती है. परीक्षा को एक उत्साह के रूप में लें यह विश्वास करें कि परीक्षा से पूर्व हमारी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी हैं.
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी द्वारा भी परीक्षाओं को लेकर आवश्यक जानकारियां दी. विद्यालय के परीक्षा एक उत्साह कार्यक्रम में हेम चंद्र जोशी, राजेश आगरी, गिरीश रावत, गोविंद प्रकाश, जितेंद्र कुमार जोशी, सुरेश राम, आलम रामपाल, नीलम कार्की, मनोज कांडपाल, जितेंद्र वर्मा, सरोज गौड़, इंदिरा दानू, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।