
हरिद्वार। जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने शपथ ली. शपथ लेने के बाद नए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा उनका उद्देश्य हरिद्वार जिले को एक आदर्श जिला बनाने का है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा यह पहली बार है, जब हरिद्वार जिला पंचायत में पूरे बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बना है. जो एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और दूरदर्शिता का ही कमाल है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिला पंचायत हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह और उपाध्यक्ष अमित कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. सीएम धामी की उपस्थिति में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जबकि अन्य पंचायत सदस्य गणों को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर में प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया।