
अनुशानहीनता करने पर शिक्षका ने छात्र को डांटा, आरोपी ने लड़के बुलाकर टीचर और छात्रों को पीटा
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने पीरूमदारा किसान इंटर कॉलेज की शिक्षिका, अध्यापक और छात्रों को लहूलुहान करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रिंसिपल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कक्षा में अनुशासनहीनता करने से मना करने पर एक छात्र कुछ लोगों को लेकर कॉलेज में घुस गया. वहीं, छात्र के साथ आए लोगों ने शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद आरोपियों ने अध्यापक और स्कूली बच्चों पर लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। आज पीरूमदारा किसान इंटर कॉलेज की शिक्षिका सीता रावत कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी. तभी एक छात्र अनुशासनहीनता करने लगा. शिक्षिका ने छात्र को फटकार लगाकर पढ़ाई करने को कहा, लेकिन छात्र कक्षा से बाहर निकल कर अपने घर पहुंच गया और कुछ देर बाद कुछ युवकों के साथ कक्षा में पहुंचा. जहां कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका पर आरोपियों ने आते ही थप्पड़ जड़ दिया और पेन से शिक्षका के हाथों पर वार करने लगे।