
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर निशाना साधा , जिसके बाद से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत अपनी मानसिकता खो चुके हैं. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महिला विरोधी मानसिकता रही है। उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. दुष्यंत ने कहा कांग्रेस हमेशा से ही सनातन धर्म विरोधी रही है और उसकी मंदिरों में जाकर लड़कियों को छेड़ने की विचारधारा रही है. यही कांग्रेसी कहते हैं कि राम नहीं है. वहीं, दुष्यंत के इस बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दुष्यंत गौतम अपनी मानसिकता खो चुके हैं। उत्तराखंड प्रोफेशनल कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुजाता पॉल और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने दुष्यंत के बयान पर आपत्ति जाहिर की है. साथ ही दुष्यंत और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत गौतम को इसके लिए माफी मांगनी होगी. भाजपा और आरएसएस की हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता रही है. उनके नेता पहले से ही महिलाओं का अपमान करते आ रहे हैं, लेकिन भाजपा उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करती है. यही कारण है कि भाजपा नेताओं की मानसिकता महिलाओं के प्रति अच्छी नहीं रही है।