
अल्मोड़ा 20 अक्टूबर, 2022 (सूचना)- अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय ने अवगत कराया है कि भारत सरकार ने अपडेट डाक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है, इस सुविधा को माई आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या किसी भी आधार नामांकन केन्द्र पर जा कर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। नई सुविधा आधार संख्या धारकों को पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट करके अपने आधार विवरण को फिर से सत्यापित करने की अनुमति देती है। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु तकनीकी सहायता के लिए शिव प्रसाद उनियाल, प्रोजेक्ट मेनेजर, उत्तराखण्ड, ईमेल pmuk-rodelhi@uidai.net.in मोबाइल नम्बर 9410196046, अमित सैनी, अनुभाग अधिकारी ईमेल amit.saini@uidai.net.in फोन न0 01140851430, मोबाइल नम्बर 9971135928 तथा शुभम त्यागी, सहायक प्रबन्धक ईमेल shubham.tyagi@uidai.net.in मोबाइल नम्बर 8630516841 से सहयोग हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला सूचना अधिकारी
अल्मोड़ा