ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने टाइड कंपनी के नाम पर नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 306 पैकेट नकली डिटर्जेंट पाउडर बरामद करते हुए वाहन को सीज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बीते बुधवार को विजय सिंह बिष्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश एवं अन्य व्यक्तियों ने कोतवाली ऋषिकेश में सूचना दी गई की दो व्यक्ति एक छोटा हाथी वाहन में नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचकर नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। श्यामपुर पुलिस चौकी से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौजूद व्यक्तियों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया गया कि दो व्यक्ति एक छोटा हाथी वाहन में नामी कंपनी टाइड के नाम से नकली डिटर्जेंट पाउडर गुमानीवाला क्षेत्र में बेच रहे थे। वे कह रहे थे कि यह नामी कंपनी का माल है। जिससे आफर के लिए सस्ता बेचा जा रहा है।