
डॉ संजीव आर्य हुए उत्तराखण्ड शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित
अल्मोड़ा/सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर के चित्र कला विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजीव आर्य, को वर्ष 2022 का ‘उत्तराखंड शिक्षा रत्न’सम्मान से सम्मानित किया गया , सम्मान देने वाली संस्था ‘ मोनाल वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड’ है इससे पूर्व डॉ संजीव आर्य ‘उत्तराखंड शिरोमणि’ राष्ट्रीय सम्मान,से सम्मानित हो चुके हैं चित्रकला के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हेतु प्रप्त है इन्हें ‘आचार्य नरेंद्र देव अलंकरण’ राष्ट्रीय सम्मान प्रप्त है।’श्रेष्ठ शिल्पीज्ञान सम्मान’ राज्य स्तरीय प्राप्त है। ग्राम माड़म के मूल निवासी डॉ संजीव आर्य विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है। विद्यर्थियों को सुझाव और प्रेरणा उनकी विशेषता है।डॉ संजीव आर्य संस्कृतिक कार्यों के लिए भी जाने जाते है डॉ संजीव आर्य के सम्मानित होने पर विभागाध्यक्ष सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने और छात्र छात्राओं ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना है