“वंचित स्वर” मीडिया से जुडे़ सभी साथियों से अनुरोध है कि हम लोग विगत 12 वर्षों से आप लोगों के सहयोग व प्रोत्साहन के बल पर ही साप्ताहिक वंचित स्वर का संचालन कर रहे हैं,जो कि सामाजिक जागरूकता के साथ ही कुछ समसामयिक घटनाक्रम को भी आप तक पहुंचाने का प्रयास है,उसके बाद हम वेबसाइट निर्माण कर न्यूज पोर्टल के माध्यम से आप लोगों तक सभी तरह के समाचार आप लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं,इसके साथ ही साथ हम लोग वंचित स्वर के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी सामाजिक चेतना लाने का प्रयास कर रहे हैं,l यूट्यूब चैनल को आपके सहयोग की आवश्यकता है,आप लोगों से अनुरोध है कि आप हमारे पोर्टल के समाचार व वीडियोज www.vanchitswar.in के लिंक पर जाकर अधिक से अधिक लोगों तथा ग्रुपों में शेयर कर हमारे सब्सक्राइबर बढ़ाने, व वॉचटाईम बढ़ाने में हमारी सहायता करें, (धन्यवाद)
संपादक साप्ताहिक “वंचित स्वर”