*डॉ राधा वाल्मीकि को मिले अमृता प्रीतम मेमोरियल अवार्ड सहित कई बड़े सम्मान।*
पंतनगर/अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच के तत्वाधान में अमृता प्रीतम मेमोरियल सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हल्द्वानी में नवाबी रोड स्थित अरुणोदय धर्मशाला के सभागार में किया गया जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से आए अनेक कवि-कवयित्रियों ने प्रतिभाग किया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र ठाकुर जी के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राधा वाल्मीकि को भी आमंत्रित किया गया तथा उनके साहित्यिक अवदान के लिए *अमृता प्रीतम मेमोरियल अवार्ड 2022* से अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच के संस्थापक राघवेंद्र ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपन्यासकार कवयित्री अमृता प्रीतम को समर्पित पुस्तक 21वीं सदी की प्रतिभाशाली कवयित्रियां एवं हिन्दी सागर (उत्तराखंड रचनाकार विशेषांक) पत्रिका का भी लोकार्पण किया गया।
इस सम्मान के अतिरिक्त डॉ. राधा वाल्मीकि को हाल ही में और कई अन्य सम्मान भी मिले हैं जैसे-
मीन साहित्य संस्कृति मंच हरियाणा द्वारा *भारत माता अभिनंदन सम्मान 2022* से सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार बिहार द्वारा उन्हें हिंदी में रचनात्मक योगदान के लिए *हिंदी रत्न सम्मान 2022* से सम्मानित किया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर *भारतेंदु हरिश्चंद्र राष्ट्रभाषा हिंदी गौरव सम्मान 2022* एवं गांधी जयंती के अवसर पर *विश्व शांति मानव सेवा सम्मान 2022* से विश्व शांति मानव सेवा समिति एवं बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के द्वारा डॉ राधा वाल्मीकि को सम्मानित किया गया।
शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर करुणा फाउंडेशन लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में आयोजित शिक्षा सेमिनार एवं सम्मान समारोह में *वाल्मीकि साहित्य रत्न सम्मान* से भी इनको सम्मानित किया गया।
सम्मानों की इस श्रंखला में डॉ. राधा वाल्मीकि अब तक सैकड़ों राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित होकर देश-विदेश में उत्तराखंड का गौरव बढ़ा चुकी है।