लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। हालांकि, वह नए मंत्रियों की नियुक्ति पर घिर गए हैं। ब्रिटेन की पूववर्ती लिज ट्रस सरकार में गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को दोबारा इस पद पर नियुक्त करने को लेकर सुनक की आलोचना हो रही है। लेबर पार्टी के नेता कीएर स्टार्मर द्वारा ब्रेवरमैन की नियुक्त पर सवाल उठाए जाने के बाद पीएम सुनक ने अपने इस कदम का बचाव किया है। वहीं, विदेश मंत्री जेम्स क्लीबरली की नियुक्ति पर भी सवाल उठ रहे हैं। सुनक ने कहा कि ब्रेवरमैन ने बतौर गृह मंत्री कुछ गलतियां की थी, लेकिन उसे वह स्वीकार करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ‘एकजुट’ कैबिनेट में उनका वापस स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जो इस सरकार
में अनुभव और स्थिरता लाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक ने ब्रेवरमैन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपराधियों पर नकेल कसने’ और ‘सीमाओं की सुरक्षा’ पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि विपक्षी पार्टी अपराध पर नरम’ और ‘असीमित आप्रवासन’ के पक्ष में बनी हुई है। बता दें कि ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी लिवरल डेमोक्रेट्स’ ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को फिर से देश की गृह मंत्री नियुक्त किए जाने की कैविनट ऑफिस द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है। लिवरल डेमोक्रेट्स के गृह मामलों के प्रवक्ता एलिस्टेयर कारमाइकल ने कहा, सुएला ब्रेवरमैन की नियुक्ति ऋषि सुनक के 10वें नंबर पर अखंडता लाने के दावों का मजाक बनाती है। कैबिनेट कार्यालय द्वारा उनकी नियुक्ति की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।