रुद्रपुर। उत्तरप्रदेश सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. आरोपी से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है. ऐसे में पुलिस अब आरोपी को कल कोर्ट में पेश करेगी। यूपी सचिवालय में नौकरी दिलाने और खुद को सचिवालय में अनुसचिव बताकर रुद्रपुर ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र के एक युवक से 21 लाख 29 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी लखनऊ से भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।