
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत उपचुनाव को लेकर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ज्योति देवी ने सदमें लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का साथ देने वाले सभी सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा जिन सदस्यों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाने की पैरवी की, वे आज इसके विरोध में हैं. अगर ऐसा हुआ तो वह उच्च न्यायालय में जाने को मजबूर होंगी। जिला पंचायत की प्रत्याशी ज्योति देवी ने कहा पूर्व में जिला पंचायत में भ्रष्टाचार, गद्दी मामला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बहाली, निलंबन, जिला पंचायत राजकीय वाहन, निविदाओं में वित्तीय अनियमितता आदि मामलों के खिलाफ रहीं और आगे भी विरोध में रहेंगी. उन्होंने विरोध में आए सभी 14 सदस्यों से अपेक्षा और आग्रह किया कि वे जनमत का सम्मान करते हुए जिस प्रत्याशी के खिलाफ अविश्वास लाए थे उनका समर्थन न करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि अविश्वास लाने वाले सदस्य भ्रष्टाचार के पक्ष में मतदान करते हैं, तो वह उनकी सदस्यता निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में जाने को बाध्य होंगी।