
देहरादून। धामी सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभार तो मिल गया है, लेकिन वो जिलों के प्रवास पर नहीं जा रहे हैं. हालांकि संगठन इस मामले पर कई बार कह चुका है. बावजूद इसके मंत्री रात्रि प्रवास पर जाने से कतरा रहे हैं. मंत्रियों के इस रवैये पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में फिलहाल 8 मंत्री हैं. मुख्यमंत्री का पद संभालते ही सीएम धामी ने जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी थी. बावजूद इसके अभी तक जिलों में प्रभारी मंत्री प्रवास पर नहीं गए हैं. हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह जिलों के प्रभारी मंत्रियों से इस बात की अपेक्षा करते हैं कि वह जिलों में जाकर रात्रि प्रवास करें और वहां पर लोगों की समस्या सुनें. जिले के विकास को लेकर खाका तैयार करें।
मंत्रियों के पास जिले के प्रभार
कैबिनेट मंत्री जिले का प्रभार
सतपाल महाराज -हरिद्वार
गणेश जोशी -उधमसिंग नगर
सुबोध उनियाल -देहरादून
प्रेमचंद अग्रवाल- उत्तरकाशी और टिहरी
धन सिंह रावत- अल्मोड़ा और चमोली
रेखा आर्य -नैनीताल और चंपावत
चंदन राम दास -पिथौरागढ़ और पौड़ी