![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2022/09/images-13.jpeg)
हरिद्वार। बीती दिनों पौड़ी बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के साथ हरिद्वार जिला प्रशासन ने बड़ा भद्दा मजाक किया है. हरिद्वार जिला प्रशासन की इस करतूत से एक बार फिर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई है। पौड़ी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. सीएम धामी के ऐलान पर परिजनों को आर्थिक मदद के लिए चेक भी दिये गये. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की हद तब हो गई, जब चेकों पर आश्रितों के बचाए मृतकों का नाम लिखा हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता इतने संवेदनशील मुद्दे पर अधिकारियों कितनी गंभीरता से काम करते हैं। बीती 4 अक्टूबर को हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के बीरोंखाल के लिए बारातियों से भरी बस रवाना हुई थी. लेकिन अपने गन्तव्य पर पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई थी और वो सीधे खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 32 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।