
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में 9 और अभियुक्तों को शुक्रवार जमानत मिल गई. जबकि 5 अभियुक्तों की जमानत खारिज कर दी गई. जिन 9 लोगों को जमानत मिली है, उनके कब्जे से इस केस में किसी तरह दस्तावेज या धन रिकवरी नहीं हुई है. जिसके चलते उन्हें जमानत मिला है. जबकि जिन 5 लोगों को जमानत खारिज हुई है, उनसे पास से अब तक पेपर लीक से संबंधित दस्तावेज और धन की रिकवरी हुई थी. इसी वजह से उन्हें जमानत नहीं मिल पाई। देहरादून एडीजी चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की अदालत में 14 लोगों की जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी. आज सुनवाई के बाद एक-एक लाख के निजी मुचलके पर 9 अभियुक्तों जमानत मिल गई. हालांकि, कोर्ट के आदेशानुसार जमानत मिलने वाले लोगों को देश छोड़ने की इजाजत नहीं है।