
देहरादून। यूकेएसएसएससी के भर्ती घपले में अब तक जमानत पर छूटे 18 आरोपियों में कई आरोपी ऐसे हैं, जिन पर गैंगस्टर का केस भी चल रहा है। यह आरोपी छूटकर जेल से बाहर भले ही आ जाएं, लेकिन, इनके लिए आगे अपनी संपत्ति को बचाना मुश्किल होगा।
पेपर घपलों में शामिल नौ आरोपियों को शुक्रवार को जमानत मिली तो इस प्रकरण की जांच को लेकर कई तरह के सवाल उठे। सोशल साइट पर लोगों ने विवेचना पर सवाल उठाए। शुक्रवार को सूर्यवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह, अंबरीश कुमार, राजवीर, दीपक चौहान, अजीत चौहान, विनोद जोशी, चंदन मनराल और जगदीश गोस्वामी को जमानत मिली। इनमें कुछ आरोपी लखनऊ की आरएमएस कंपनी से जुड़े हैं तो कुछ पेपर लीक कराने में शामिल रहे हैं। इस मामले में एसटीएफ अफसरों ने कहा कि जमानत पर किसी का बाहर आना कोर्ट का फैसला है। हालांकि, आरोपियों के लिए पेपर बेचकर कमाई गई संपत्ति को बचा पाना आसान नहीं होगा। इसके लिए एसटीएफ की टीमें आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटाने में लगी हुई हैं।