देहरादून। जिला सहकारी बैंकों में हुए भर्ती घपले पर कार्रवाई की तैयारी अंतिम चरण में है। जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर शासन स्तर से कार्रवाई की तैयारी हो गई है। आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए फाइल कार्रवाई से पहले अनुमोदन को सहकारिता मंत्री के पास भेजी जा रही है।
उत्तराखंड के सभी जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर परीक्षा हुई। आचार संहिता के बीच ही भर्ती रिजल्ट निकाल, रजिस्ट्रार कार्यालय, सेवा मंडल से अनुमोदन लेते हुए ज्वाइनिंग भी आचार संहिता और नई सरकार के विधिवत गठन होने से पहले ही कर दिया गया। ऐसा करने वाले देहरादून, यूएसनगर और पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक रहे। इन तीन बैंकों के स्तर पर भर्ती में हुई गड़बड़ी की शिकायतों पर शासन स्तर से जांच बैठाई गई। उपनिबंधक नीरज बेलवाल और मान सिंह सैनी ने जांच कर रिपोर्ट पांच अक्तूबर को सौंपी।
जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की फाइल पिछले 25 दिन से शासन में ही डंप है। 15 दिन बाद 20 अक्तूबर को फाइल अनुभाग से सचिव ऑफिस ही पहुंची। अब दस दिन से शासन स्तर पर कार्रवाई से पहले जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। अब बताया जा रहा है कि कार्रवाई को लेकर फाइल तैयार हो गई है। फाइल अगले एक दो दिन में अनुमोदन को सहकारिता मंत्री को भेजी जा रही है। सूत्रों की मानें तो बैंक अफसरों समेत सहकारिता, सेवा मंडल के भी कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है।