
रुड़की। निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को बमुश्किल शांत करवाया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. हंगामे की खबर मिलते ही जब मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर से सवाल करने पर डॉक्टर मीडियाकर्मियों पर ही भड़क गए। रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी 30 वर्षीय आराधना जुयाल पत्नी सुशील जुयाल का रसौली का ऑपरेशन चंद्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में किया जाना था. जिसके लिए परिजनों ने उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया. रविवार को ऑपरेशन के लिए चिकित्सक उन्हें ऑपरेशन थियेटर ले गए. बताया गया है कि ऑपरेशन से पहले बेहोशी के लिए एनिथिशिया दिया गया था, जिसके बाद आराधना की मौत हो गई।