धारचूला (पिथोरागढ)। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई धारचूला में ब्लाक कांग्रेस कमेटी धारचूला द्वारा एवं उन्हें याद किया गया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को याद किया गया
धारचूला डाक बंगला में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दूर दराज श्रेत्रो से भी कार्यकताओं का हुजुम लगा था श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह दरियाल ने दुर दराज श्रेत्रो से आए हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं का आभार जताया
सभा में उपस्थित पूर्व कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष श्री बिजय फिरमाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जवाहर सिंह गरखाल ब्यपार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह थापा विधायक प्रतिनिधि निरिप सिंह गरबियाल बिरेंद्र सिंह गरबियाल
सभासद प्रेमा कुटियाल रामू रोकया महासचिव ओपी बर्मा सजजाक खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संवाददाता पिथौरागढ़ उत्तराखंड जितेन्द्र बौद्ध