अल्मोड़ा। आज दिनांक 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा साइकिल रैली एवं रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली एवं रन फॉर यूनिटी को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशांत कुमार जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहानी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण कुमार बंग्याल सहित अन्य उपस्थित रहे।