
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं. शाम सीएम धामी गौलापार स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सीएम धामी ने बैठक भी की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हल्द्वानी की सड़कों की जायजा लेने निकले. उनके साथ हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉक्टर चंद्रपाल सिंह रौतेला भी थे। सीएम धामी को हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों की सच्चाई पता चली. जिससे वे काफी नाराज हुए. सीएम धामी मामले पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मंडल और जनपद के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री सोमवार रात हल्द्वानी के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे, जबकि मंगलवार को वह देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।