देवाल (चमोली) आज पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस उपाधीक्षक गोपेश्वर चमोली से भेंट वार्ता की और ज्ञापन सौंपा गया और देवाल ब्लॉक की बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड व वीरेंद्र राम की निर्मम हत्या के विषय विस्तार से वार्ता हुई पुलिस उपाध्यक्ष चमोली ने बताया कि पिंकी का हत्यारा गुलाब सिंह शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा साथ ही वीरेंद्र राम का हत्यारा प्रकाश सिंह की पुलिस शीघ्र गिरफ्तारी करेगी प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि गुलाबसिंह पर अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिये साथ ही मृतक के परिवार को अंकिता भंडारी की तर्ज पर पच्चीस लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए मृतक वीरेंद्र के परिवार को भी पच्चीस लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिये मृतक के दो मासूम बच्चे विधवा पत्नी व वृद्ध पिता जिसकी उम्र लगभग 72 वर्ष है परिवार के सामने गंभीर संकट है एक मात्र कमाने वाले ब्यक्ति की मृत्यु से परिवार असहाय हो गया है ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,पुलिस महानिदेशक ,अध्यक्ष मानवाधिकार,अध्यक्षा महिला आयोग उत्तराखंड को प्रेषित किया गया और बताया गया कि जब तक मृतक परिवारों को न्याय नहीं मिलता है तो आंदोलन जारी रहेगा 9 नवम्बर को जिले के समस्त संगठन जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करेगें उत्तराखंड में अनुसूचित जातियों पर लगातार हो रहे अन्याय , अत्याचार शोषण दमन हत्याएं बलात्कार बढ़ते जा रहे हैं जिसके विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालों में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य महासचिव पुष्कर बैछवाल, जिला अध्यक्ष चमोली गिरीश आर्या, जिला उपाध्यक्ष मनीष कपरवाल, जिला महामंत्री राजेन्द्र, कोषाध्यक्ष माखन, उपाध्यक्ष राधाराज आदि उपस्थित रहे।