बागेश्वर। दिनांक 2 नवंबर 2022 को वरिष्ठ क्षय रोग अधिकारी डॉ एन0 एस0 टोलिया के निर्देशन में ,डॉ पंकज दुबे बिभागध्यक्ष बी एड की उपस्थिति में पी0 जी0 कॉलेज बागेश्वर में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का विषय एच0आईो वी 0एड्स था . जिसमें बी एड की छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ,प्रतियोगिता में सौरभ जोशी प्रथम ,भावना आगरी द्वितीय और दीपा तृतीया स्थान पर रहे ,विजेताओं को आकर्षक पुरष्कार प्रदान किये गए ,कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद वरिष्ठ फार्मासिस्ट क्षय रोग केंद्र बागेश्वर द्वारा किया गया .उक्त कार्यक्रम में मनोज पाठक टी0 बी0 एच 0आई वी 0 कोर्डिनेटर ,गौरव बोरा डी0 ई०ऒ० एवं बी एड बिभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।