
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। बेरोजगार संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष किशन बौनाल ने प्रेस को दिये बयान में कहा कि बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा जो योजनाए चलाई जा रही है उन। योजनाओं का लाभ मिले उधर बेरोजगार संगठन के संरक्षक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह कुटियाल ने बताया कि नेपाल के साथ हमारा रोटी बेटी का रिश्ता है जो यह अंतराष्ट्रीय मोटर पुल निर्माण कार्य चल रहा है इस से हमारे रिश्तों को और भी मजबूती मिलेगी राजेन्द्र सिंह कुटियाल ने अंत में कहा कि बेरोजगार युवाओं को एवं युवतियों को रोजगार मिलना भी चाहिए हाईगबिग के लिए जैसे एच सी सी कम्पनी वाईबिनिग का कार्य कर रही है जिसमें क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को एवं युवतियों को तवज्जो मिलना चाहिए एक तो इनकी जमीन जा रही है उपर से बाहर से यह लोग लेबर ला के कार्य करा रहे हैं अगर मानक के हिसाब से ठीक है अगर मानक के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है तो पूर जोर विरोध करेंगे यह संगठन का नाम ही बेरोजगार संगठन है ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले इसका फायदा क्षेत्र वासियों को मिले
कार्य कारणीय के सदस्य
अध्यक्ष किशन बौनाल
उपाध्यक्ष परमल सिंह ,बेलाल
महासचिव जितेन्द्र सिंह सेलाल
कोषाध्यक्ष चन्द्र सिंह बौनाल
संरक्षक अरविन्द सिंह बौनाल को बनाया गया कार्यक्रम में
एवं कई सदस्य उपस्थित रहे
संवाददाता पिथौरागढ़ जितेन्द्र बौद्ध