डीडीहाट(पिथौरागढ़)। आज दिनांक 9 नवंबर 2022 को उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विशन सिंह चुफाल विधायक डीडीहाट एवं कमला चुफाल अध्यक्ष नगर पालिका डीडीहाट के द्वारा नवनिर्मित डॉ अंबेडकर पार्क एवं नवनिर्मित भारत रत्न संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति का अनावरण एवं लोकार्पण किया गया इस अवसर पर मुख्य संयोजक श्री काशीराम गौतम, सभासद माननीय भूपेश टम्टा, महेश मुरारी, भुवन चंद्र आर्य ,किशन राम ,अजय कुमार ,ललित प्रसाद , उमा मुरारी, निर्मला पारखी, सुनीता देवी सहित
विभिन्न संगठनों के दर्जनों सदस्य व पदाधिकारी व फेडरेशन बामसेफ sc st शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे इस अवसर पर पार्क से लगी भूमि पर डॉ अम्बेडकर समुदाय भवन निर्मित करने का प्रस्ताव विधायक, नगर पालिका के सामने रखा गया विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है काशीराम गौतम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।