अल्मोड़ा। हाल ही में से इस्तीफा देने वाले सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भण्डारी को बड़ा झटका लगा है। SC ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया। न्यायालय ने विश्वविद्यालय कानून, 2019 और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नियमन 2018 के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर उनकी नियुक्ति रद्द की।
न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश की पीठ ने भंडारी की नियुक्ति को रद्द करने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। पीठ ने कहा, उपरोक्त चर्चा और बताए गए कारणों के मद्देनजर, वर्तमान अपील नाकाम हो जाती है और यह खारिज करने योग्य है और इसे खारिज किया जाता है।