लालकुआँ। सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं द्वारा श्रमिकों के उत्पीड़न के खिलाफ आज अनिश्चितकालीन धरने को 107 दिन और भूख हड़ताल को 47 दिन पूरे हो गए हैं भूख हड़ताल में अनशन कारी भास्कर सुयाल बैठे हैं । आज किसान नेता सुब्रत कुमार विश्वास एक दिवसीय भूख हड़ताल में बैठे हैं सुब्रत विश्वास ने कहा लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के अंदर कुछ समय पहले चुने गए विधायक मोहन बिष्ट मजदूरों के हो रहे शोषण को देख कर भी चुप बैठे हुए हैं जब क्षेत्र का जनप्रतिनिधि ही जनता की आवाज नहीं उठाएगा तो मजबूरन समाजसेवी किसान नेता को आगे आना पड़ेगा । मजदूरों ने कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी लाल का विधानसभा के विधायक मोहन बिष्ट ने कोई भी सुनवाई नहीं की । यह मजदूरों का आरोप है । लाल कुआं सेंचुरी पेपर मिल में हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर आवाज बुलंद करने के लिए किसान मजदूर विभिन्न संगठनों के लोग आज एक दिवसीय धरना किसान यूनियन द्वारा हमारे समर्थन में दिया गया ।सेंचुरी पेपर मिल के संविदा श्रमिकों को समर्थन देने आए मुख्य रूप से उत्तराखंड किसान यूनियन के प्रभारी बलजिंदर मान , मजदूर दलजीत सिंह, किसान नेता सुब्रत कुमार , मजदूर नेता वीरेंद्र सिंह ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। किसान मजदूर नेताओं ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सारी कंपनियों की मांग पूर्ण नहीं हुई 18 नवंबर 2022 किच्छा धरने में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर पूरे भारत के किसान मजदूर किच्छा इन्टरार्क मजदूर संगठन धरना स्थल पर पहुंचकर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।आज सेंचुरी पेपर मिल धरना स्थल पूरन सिंह पुनीत जोशी वीरेंद्र सिंह रौनक सिंह रावत राजीव दुमका सौरभ सियाल सुभाष चंद्र राजेंद्र प्रसाद ललित प्रसाद मुकेश कब डाल गौरव बिरयानी हिमांशु जोशी पंकज सुयाल गोपाल दत्त सुनाल आदि लोग उपस्थित रहे।