
नैनीताल। हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के कैबिनेट के फैसले से नैनीताल शहर के हाई कोर्ट के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को राज्य कैबिनेट के फैसले के विरोध में बैठक की और बैठक के बाद उच्च न्यायालय के गेट नंबर सात के बाहर धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। गुरुवार को आयोजित बैठक में अधिवक्ता योगेश पचौलिया ने कहा कि राज्य सरकार का एकमात्र पहाड़ स्थित संस्थान को तराई में शिफ्ट करने का फैसला बिना अधिवक्ताओं को विश्वास में लिया गया है, जिसका हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है। अधिवक्ता मजबूती से लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।