
अल्मोड़ा। आज दिनांक, 18 नवंबर 2022 को अपर जिला अधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2020 तक निर्धारित किया गया है । उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 19 तथा 20 नवंबर (शनिवार एवं रविवार) तथा दिनांक 3 एवं 4 दिसंबर 2022 (शनिवार एवं रविवार) को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई हैं। उन्होंने विशेष अभियान तिथियों पर आयोग के निर्देशानुसार समस्त बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने मतदेय स्थलों पर प्रारूप 6, 7, 8 तथा 6बी सहित उपस्थित रहकर दावे/ आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/तहसील क्षेत्रांतर्गत मतदान स्थलों पर तैनात बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित कर दें कि वह अभियान तिथियों पर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रारूप 6, 7, 8 तथा 6बी पर आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा समस्त निर्वाचक/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उक्त अभियान तिथियों पर मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए अनुपालन आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा