अल्मोड़ा। आज दिनांक20 नवंबर 2022को (सूचना) रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर हवालबाग में बायर सेलर मीट संपन्न-आजीविका महोत्सव के अंतर्गत रूरल बिज़नेस इंक्यूबेटर हवालबाग में एक दिवसीय Buyer – seller meet का आयोजन किया गया, इस बैठक में उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर नैनीताल एवं पौड़ी के 50 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया और उद्योग जगत के चुनिंदा पार्टनर्स Lyngum, GoCoop, Amounee, Sooti Syahi, Sabhyasha, Earthinspired ने भाग लिया, सभी पार्टनर्स द्वारा उद्यमियों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही मार्केट में उपलब्ध संसाधन मार्केट की मांग और स्टार्टअप इकोसिस्टम पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर टीम द्वारा किया गया। इसके बाद सभी पार्टनर्स द्वारा हिमाद्रि हंस हैंडलूम का भ्रमण किया गया जिसका प्रतिनिधित्व रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के मैनेजर योगेश भट्ट व एक्सपर्ट अविनाश शुक्ला द्वारा किया गया।